जर्मन लीग : फ्रैंकफर्ट ने हेर्था बर्लिन को हराया, वुल्फ्सबर्ग भी जीता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 1:10 PM (IST)

बर्लिन। जर्मन लीग के 14वें दौर में एंट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट और वुल्फ्सबर्ग ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। फ्रैंकफर्ट ने जहां एक ओर हेर्था बर्लिन को 2-1 से हराया, वहीं वुल्फ्सबर्ग ने बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक पर 3-0 से जीत हासिल की।

फ्रैंकफर्ट के लिए मारियस वुल्फ और केविन प्रिंस बोटेंग ने दो गोल किए। बर्लिन के लिए एकमात्र गोल डेवी सेल्के ने किया। इस जीत के बाद फ्रैंकफर्ट लीग सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इस सत्र में पांचवी हार झेलने के बाद बर्लिन 12वें स्थान पर खिसक गया है।

एक अन्य मैच में अपने घर पर खेलते हुए वुल्फ्सबर्ग ने मोंचेनग्लादबाक को 3-0 से हराया। विजेता टीम के लिए यूनुस माल्ली डैनियल डिवादी और जोशुआ गुईलावोगुई ने गोल किए। इस जीत के बाद वुल्फ्सबर्ग अंकतालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फ्रेंच लीग : ल्योन जीता, मार्सिले का मैच ड्रॉ

पेरिस।
फ्रेंच लीग-1 के 16वें दौर में जहां एक ओर ल्योन ने अपने मैच में जीत हासिल की, वहीं मार्सिले का मैच ड्रॉ रहा। ल्योन ने लीग में खेले गए मैच में काएन को 2-1 से मात दी, वहीं मार्सिले का मैच मोंटपिलिएर के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहा। काएन के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत के साथ लीग सूची में ल्योन ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मैक्सवेल कोर्नेट ने 10वें मिनट में गोल कर ल्योन का खाता खोला। पहले हाफ का समापन ल्योन ने 1-0 से बढ़त के साथ किया।

इसके बाद, दूसरे हाफ में मारियानो डियाज ने 54वें मिनट में गोल कर ल्योन को 2-0 की बढ़त दी। काएन अब भी अवसर की तलाश में था। काएन को अपनी कोशिशों का फल अंतिम मिनट में मिला, जब इवान सांतीनी ने टीम के लिए गोल किया। हालांकि, यह गोल न ही ड्रॉ के लिए और न ही जीत के लिए काफी था। इस प्रकार, ल्योन ने काएन को 2-1 से मात दी।

एक अन्य मैच में गियोवानी सियो ने 29वें मिनट में गोल कर मोंटपिलिएर का खाता खोला। इस पर 45वें मिनट में फ्लोरियान थाउविन ने पेनल्टी पर मिले गोल के अवसर को सफलतापूर्वक मोंटपिलिएर के पाले में पहुंचाकर मार्सिले का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दोनों टीमें दूसरे हाफ में गोल हासिल करने का संघर्ष करती रहीं, लेकिन दोनों ही टीमें इसमें असफल रहीं और इस कारण यह मैच ड्रॉ हुआ।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली