शौचालय नहीं बनवाए तो कट सकता है बिजली-पानी का कनेक्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 12:22 PM (IST)

हमीरपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निकायों में शौचालय निर्मित नहीं करने वाले परिवारों के विद्युत तथा पेयजल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं इस के लिए पंद्रह दिन का समय भी दिया गया है।

उपायुक्त संदीप कदम ने हमीर भवन में नगर निकायों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्मित करने के लिए गरीब तथा निर्धन परिवारों को आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है, जिन परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान की गई है, उनको शौचालय का निर्माण आरंभ करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि सभी कार्यकारी अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है तथा शौचालयों की साफ सफाई की रिपोर्ट भी प्रेषित करने के लिए कहा गया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

उपायुक्त संदीप कदम ने हमीरपुर नगर परिषद, भोटा तथा सुजानपुर, नादौन के नगर निकायों में सीवरेज कार्य की भी समीक्षा करते हुए कहा कि सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर निकायों के प्रतिनिधि लोगों के साथ आवश्यक बैठक कर सहमति बनाने का प्रयास करें ताकि सभी नगर निकायों में सीवरेज के कार्य को पूर्ण किया जा सके।


ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें

इस अवसर पर शहरों में पेयजल सुविधा को लेकर भी चर्चा की गई। उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा आईपीएच विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि तय मापदंडों के आधार पर पेयजल की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं।

इससे पहले एडीएम रतन गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए हमीरपुर जिला के नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आईपीएच, विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित नगर निकायों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal