HWL फाइनल्स : जर्मनी से 0-2 से हारा भारत, लेकिन उम्मीद बाकी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 11:48 AM (IST)

भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम को यहां जारी हीरो हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स (एचडब्ल्यूएल) में सोमवार को जर्मनी के हाथों 0-2 से हार मिली। पूल-बी में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले, दो दिसम्बर को भारत को इंग्लैंड के हाथों 2-3 से हार मिली थी। भारत ने हालांकि अपने पहले मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर रोका था।

जर्मनी ने भारत के खिलाफ 17वें और 20वें मिनट में गोल किए। मैच का पहला गोल मार्टिन हानेर ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया जबकि दूसरा गोल मैट्स ग्रैमबुश ने किया। यह एक फील्ड गोल था। भारत के खाते में तीन मैचों से सिर्फ एक अंक हैं। वह पूल-बी में चौथे स्थान पर है। पहले स्थान पर जर्मनी है, जिसके खाते मे सात अंक हैं।

जर्मनी ने दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेल रही हैं। सभी टीमें क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी। इस लिहाज से भारत का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है। अब उसे नॉकआउट दौर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिताब की उम्मीदें बनाए रखनी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल के गोल से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोका

भुवनेश्वर।
फिल रोपर के 54वें मिनट में किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने एचडब्ल्यूएल फाइनल्स के अपने तीसरे मुकाबले में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोका। कलिंगा स्टेडियम में खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया का यह तीसरा मैच ड्रॉ हुआ है। लियाम एंसेल ने चौथे मिनट में ही फील्ड गोल दागकर इंग्लैंड का खाता खोला।

इसके बाद 33वें मिनट में डेलान वुथर्सपूर्न की ओर से दागे गए गोल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा जवाब देते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। अपनी पहली जीत को आतुर ऑस्ट्रेलिया ने 41वें मिनट में ब्लेक ग्रोवर्स द्वारा पेनल्टी कॉर्नर से मिले गोल के अवसर में सफलता हासिल करने के बाद 2-1 की बढ़त ली।

अपनी दूसरी हार से बचने की कोशिश में लगी इंग्लैंड को 54वें मिनट में सफलता हासिल हुई। फिल ने फील्ड गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ कर दिया। इस ड्रॉ के साथ पूल-बी में जहां इंग्लैंड चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....