गुजरात चुनाव: तूफान ओखी ने रोका अमित शाह का चुनाव प्रचार, रैलियां रद्द

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 10:44 AM (IST)

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखें नजदीक हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। लेकिन चक्रवात ओखी के कारण चुनाव प्रचार पर असर पड रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रैली पर भी तूफान ओखी का असर पडा है। आज मंगलवार को अमित शाह की राजुला, माहुआ और शिहोर में रैलियां होनी थी लेकिन इन रैलियों को चक्रवात ओखी के कारण रद्द कर दिया गया है। ओखी तूफान के कारण तेज हवाएं चल रही हैंं, जिसके कारण यहां हेलिकॉप्टर उतरना आसान नहीं है।

इसी वजह से अमित शाह की रैलियों को रद्द कर दिया है। ज्ञातव्य है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रचार 7 दिसंबर को बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए अब दो ही दिन शेष हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मंगलवार को गुजरात में ही रहेंगे। राहुल गांधी आज गुजरात में चार रैलियां करेंगे।

ओखी ने किया गुजरात का रूख:



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तमिलनाडु और केरल में कहर बरपाने के बाद तूफान ओखी ने गुजरात का रुख कर लिया है। हांलांकि गुजरात की ओर से जाने से रायगढ सहित कोंकण का तटीय क्षेत्र तो सुरक्षित है लेकिन मौसम विभाग के कारण अभी भी डर बना हुआ है। साइक्लोन ओखी में अभी 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं।

साइक्लोन सेंटर के अनुसार उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में 4 दिसंबर की रात से लेकर 6 दिसंबर की सुबह तक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं चलेंगी। इन इलाकों में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं, इसी वजह से मछुआरों व लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें - फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं