सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपए का लगाया चूना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 दिसम्बर 2017, 08:17 AM (IST)

जयपुर। तीन शातिर बदमाशों ने एक युवक को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपए का चूना लग दिया। मामला नाहरगढ़ थाना इलाके का है।

पुलिस के अनुसार उनियारों का रास्ता चांदपोल बाजार निवासी बने सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी जान पहचान दिनेश जोशी , रजनीश यादव सहित एक अन्य व्यक्ति से मुलाकात हुई। जिन्होंने उसे बातों में फंसाया और कहा कि उनकी बडे-बड़े नेताओं सहित सरकारी विभाग में आलाधिकारी से अच्छी साठगांठ है और उसे सरकारी विभाग में नौकरी लगवा सकते है व कई लोगों नौकरी भी लगवाई है। जब पीड़ित ने खुद की नौकरी की बात कही तो आरोपित लोगों ने लाखों रुपए खर्चा होने को कहा।

पीड़ित उनकी बातों में आ गया और 5 अगस्त 2016 को उनके द्वारा मांगे करीब 14 लाख रुपए दे दिए। आरोपित लोगों ने कुछ दिनों के बाद उसके घर पर कॉल लैटर आने की बात कहकर चले गए । काफी दिनों के बाद जब कॉल लैटर नहीं आया तो पीड़ित ने तीनों से सम्पर्क साधा तो कई दिनों तक तो टाल- मटौल करते रहे और उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता चला तो वह इस्तगासे के जरीए थाने में आरोपित लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे