सरकार तीन दिन की प्रदर्शनी में गरीबों के कल्याण के काम दिखाएगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 9:30 PM (IST)

कोटा। राज्य सरकार के कार्यकाल की चौथी वर्ष गांठ के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक सोमवार को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस बार सरकार की वर्षगांठ की थीम ’’गरीब कल्याण थीम’’ पर आधारित होगा सभी अधिकारी दिये गये दायित्वों के अनुरूप टीम भावना के साथ कार्य करते हुए योजनाओं में पात्र जनों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योजनावार पात्र जनों का चयन कर समारोह में लाभान्वित करने के लिए स्वप्रेरित होकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह 11 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा जिसमें तीन दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। सभी विभागों की स्टॉल लगाई जाकर विकास कार्य प्रदर्शित किये जायेगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के फ्लैक्स, बैनर एवं होर्डिग्स सम्पूर्ण जिले में लगाये जाकर आमजन तक योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाई जाये। ग्राम पंचायत स्तर तक पोस्टर लागाये जायें। उन्होंने सभी विभागों को दो दिवस में योजनावार लाभान्वितों की सूची सीईओ जिला परिषद को भिजवाने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार की चार वर्ष के कार्य काल में 10 से 13 दिसम्बर तक महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम उद्योग मेला, खादी मेला, सहकार मेला, रोजगार मेला एवं विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसकी थीम स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण गौरव पथ एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान रहेगी। उन्होंने स्टेडियम परिसर चिन्हित किये गये स्थान पर निःशुल्क आयुर्वेद मेडिकल जांच शिविर भी लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में 13 दिसम्बर सरकार द्वारा कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में दिये जा रहे प्रशिक्षण एवं नवाचारों के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने उच्च, तकनीकी एवं शिक्षा विभागों के अधिकारियों को आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को रोशनी हेतु लाईटे लगाने एवं सरकार के 4 साल के कार्यक्रमों के फ्लेक्स एवं बैनर शहर के मार्गो पर स्थित टोल प्लाजा एवं मुख्य मार्गो पर लगाने के निर्देश भी दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. विक्रम जिंदल, सचिव नगर विकास न्यास आनंदीलाल वैष्णव, सीईओ जिला परिषद आर डी मीणा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्रीमती सुनीता डागा, अतिरिक्त कलक्टर शहर बीएल मीणा, एसीईओ जिला परिषद, अधिशाषी अभियन्ता सावर्जनिक निर्माण विभाग, सहायक निदेशक रोजगार जीपी वर्मा, डीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे