ओबीसी के लिए स्वरोजगार शिविर 9 को, रियायती दर पर लोन मिलेगा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 6:49 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए 9 दिसम्बर को पंचायत समिति सांभर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
निगम के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि शिविर में अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 98 हजार रुपये एवं शहरी क्षेत्र के लिए एक लाख बीस हजार रुपये हो, वे इस शिविर में स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ लगाकर अनुसूचित जाति निगम कार्यालय कलेक्ट्रेट जयपुर में जमा करा सकते हैं।
निगम राज. अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड को चैनेजाईजिंग एजेन्सी नियुक्त कर रखा है जिसके तहत रियायती ब्याज दर पर योजनाओं का क्रियान्वन किया जाता है। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम भी उपस्थित रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे