5 दिसम्बर को सर्वण आरक्षण पर सभी कलेक्टरों को दिया जाएगा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 5:08 PM (IST)

जयपुर। ब्राह्यण समेत आरक्षण से वंचित जातियों के लिये सर्व ब्राह्यण महासभा पिछले 15 साल से संघर्ष कर रही है। सवर्ण आरक्षण पर फैसला नहीं करने से आरक्षण से वंचित जातियों के युवा खासा आक्रोषित नजर आ रहे हैं।

सर्व ब्राह्यण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष एवं सवर्ण आरक्षण मंच के संयोजक पण्डित सुरेष मिश्रा ने राज्य सरकार से मांग की है कि सवर्ण आरक्षण पर तत्काल प्रभाव से सरकार फैसला करें और अपनी स्थिति को स्पष्ट करें। मिश्रा ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि पिछले 15 साल से आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिये आरक्षण से वंचित जातियां संघर्ष कर रही है और सरकार अब इस मामले में टालमटोल नहीं करें। क्योंकि युवा कुंठित है और परेषान है और प्रदेष में आरक्षण से वंचित युवाओं में जबरदस्त आक्रोष है सरकार को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अन्यथा पुरे प्रदेष में जबरदस्त आंदोलन छेडा जाएगा।

मिश्रा ने कहा हैकि 5 दिसम्बर को पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से सभी जिला कलक्टरों को ज्ञापन दिया जायेगा। जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत के नेतृत्व में कल जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि सरकार हर बार एक नया बिल लाती है और यह कहती है कि ये बिल ही ठीक है परन्तु हर बार ये मामला न्यायालय में अटक जाता है। सवर्ण आरक्षण पर सरकार की नियत साफ नहीं है और सरकार सवर्णो की अनदेखी कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे