लव टिप्स:रिश्तों में कभी ना हो चीनी कम...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 4:56 PM (IST)

रिश्तों की नाजुक डोर को थामना जिम्मेदार का काम होता है। इस डोर को न तो ढील दें ओर न ही जरूरत से ज्यादा खीचें। दांपत्य जीवन से न सिर्फ चेहरेे पर ताजगी व सुकून का अहसास झलकता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास, सोशल बिहेवियर और आत्मविश्वास में भी निखार आता है। इसलिए जरूरी हो जाता है कि इस सुकून भरी जिन्दगी में किसी भी प्रकार की कोई हलचल न होने दें, बल्कि हर पल इसे और भी अधिक सफल बनाने व निखारने का भरसक प्रयास किया जाए। वो कैसे आइए जानें इन उपायोंं से....

वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी का रिश्ता जायकेदार होता है। कभी-कभी जायका थोडा बिगड जाता है। एक-दूसरे को समझने की प्रक्रिया में कभी-कभी इसका टेस्ट तेज-कसैला सा हो सकता है। लेकिन कुछ टाइम के बाद इसमें अपनत्व की खुशबू आने लगती है। फिर तो हाल कुछ ऐसा होता है कि इस रिश्लेशन में बिना लाइफ की जीना बहुत ही दिक्कत का काम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी अच्छाइयों के साथ-साथ उसकी बुराइयों को भी अपनाना पडता है। जो आदत पसंद नहीं है, उसे बदलने की ज्यादा कोशिश भी ना करें जो जैसा है उसे वैसे ही अपनाये वरना लडाई-झगडे बढेंगे। कुछ बातों को बदलना जरूर भी हो, तो प्यार से काम लीजिए टोंट मार के नहीं, वरना सिर्फ दूरियां ही बढेंगी। अच्छाई देखें बुराई खुद ब खुद पीछे हट जायेगी। वैसे भी प्यार में बहुत ताकत होती है।

ये भी पढ़ें - जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में

आज के भागदौड की लाइफ में समय की सबसे अधिक कमी है। खासतौर पर जब दोनों ही जौब करते हों। रिश्तों में गरमाहट बनाये रखने के लिए जरूरी है, कि चाहे कम ही सही पर क्वालिटी टाइम दें। इससे आप ज्यादा संतोष और सुरक्षित महसूस करेंगे। काम व घर के बीच संतुलन बनाये रखें। जीवन में कुछ वक्त खराब भी आजा है, उस समय एकदूसरे का साथ ना छोडे तथा कुछ चीजों को हल्के में लेना भी सीखना चाहिए। आपस के लडाई झगडों को भी अधिक लम्बा ना खीचें बल्कि जल्दी खत्म करने की ही कोशिश करें।

ये भी पढ़ें - सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत

रोमांटिक फीलिंग्स ही खत्म हो जाएं। तो आंखों ही आंखों में इशारे करें, हौले से उकने कानों में प्यारभरी बातें कहें, शाम को ताजे लाल गुलाबों के साथ उनका स्वागत करें। न केवल पति में ब्वॉयफ्रेंड मिलेगा, बल्कि रोमांस लाइफ भी एनर्जी से भरपूर रहेगी।

ये भी पढ़ें - ‘खास दिन’ खूबसूरत दिखने के लिए करें यह आसान उपाय

रोज छोटी-छोटी बातों पर तकरार आदि लक्षण अगर नजर आते हैं तो सम्भलिए रिश्ता खतरे में है। एक-दूसरे के प्रति अटेचमेंट तथा दिलचस्पी बनाये रखें और जहां तक हो सके एकदूसरे के साथ वक्त गुजारें, ताकि रिश्तों में चीनी कभी कम ना हो।

ये भी पढ़ें - मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!