सड़क पर जानवर को बचाने के फेर में बस पलटी, महिला समेत 5 जनों की मौत...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 4:12 PM (IST)

जोधपुर। सड़क पर दौड़ते हुए जानवर को बचाने के फेर मेें जोधपुर से जैसलमेर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह पोकरण से आगे धोलिया गांव के पास हुआ। हादसे में एक महिला समेत 5 जनों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन अन्य लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक एक निजी बस सुबह जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस धोलिया गांव के पास पहुंची तो अचानक बीच सड़क पर दौडते हुए जानवर आ गया। जानवर को बचाने के फेर में बस चालक ने ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगते ही तेज रफ्तार में आ रही बस पलट गई और दूर तक घिसटते हुए चली गई।

खास बात ये है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में सभी सवारियां सो रही थी। बस पलटते ही कोहराम मच गया और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इस दौरान आवाज सुनकर यहां से गुजरनेे वाले लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

इस दर्दनाकर घटना में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन घायल हो गए। घायलों को पोकरण लाया गया जहंा उनका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे