लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों को 6 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 3:23 PM (IST)

जयपुर। लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े आठ आतंकियों को 6 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। सभी आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच आज अदालत में पेश किया गया। एडीजे कोर्ट-17 में सजा के बिंदुओं पर आज बहस हुई।

बहस के दौरान वकील ने आर्थिक हालात का हवाला देते हुए आरोपियों को कम सजा देने की अपील की। लेकिन अदालत ने सजा का फैसला रिजर्व रख लिया और छह दिसंबर को सजा का ऐलान करने को कहा।

आपको बता दें कि तीन पाकिस्तानी और पांच भारतीय नागरिकों को जयपुर की एडीजे कोर्ट में लश्कर-ए-तैयबा से सबंध रखने और भारत में आतंकी साजिश रचने का दोषी पाया था। साल-2010 अक्टूबर में एसओजी आतंकी साजिश रचने के आरोप में तीन पाकिस्तानी और पांच भारतीयों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार आरोपियों में असगर अली, शकर उल्लाह और मोहम्मद इकबाली पाकिस्तानी है जबकि निशाचंद अली, पवन पुरी, अरुण जैन, काबिल खां और अब्दुल मजीद भारतीय है। मामले की जांच में एटीएस के पास आई तो पता चला कि सभी आरोपी लश्कर-ए-तैयबा संबंध रखते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे