HWL फाइनल्स : स्पेन से जीता बेल्जियम, अर्जेंटीना-हॉलैंड मैच ड्रॉ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 12:27 PM (IST)

भुवनेश्वर। बेल्जियम ने हॉकी वल्र्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल्स में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया। लोइक ल्यूपार्ट की हैट्रिक के दम पर बेल्जियम ने स्पेन को रविवार को 5-0 से रौंद दिया। यह उसकी ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत है। इसी ग्रुप में ओलंपिक चैंपियन व दुनिया की नंबर एक टीम अर्जेंटीना और हॉलैंड के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रा छूटा।

विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने पहले मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से हराया था। बेल्जियम लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर आ गई है। बेल्जियम तीसरे क्वार्टर तक 2-0 से आगे थी। उसने चौथे क्वार्टर में तीन मिनट के अंदर तीन गोल दाग स्पेन को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया।

ल्यूपार्ट ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर, 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर और 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किए। स्पेन की दो मैच में यह पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में हॉलैंड को 3-2 से हराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्रुप ए में ही हॉलैंड ने अर्जेंटीना से 3-3 का ड्रॉ खेला। हॉलैंड के लिए थियरी भब्रकमैन (12वें मिनट), वेलेनटिन वेर्गा (37वें मिनट) और मिरको पृज्सर (55वें मिनट) ने गोल किए। अर्जेंटीना की ओर से मतायस रे (45वें), लुकास विला (50वें) और गोंजलेट पिलेट (59वें मिनट) गोल दागने में सफल रहे। एक समय हॉलैंड 2-0 से आगे था। अर्जेंटीना ने मैच खत्म होने से पहले बराबरी का गोल दागकर हॉलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अर्जेंटीना फिलहाल ग्रुप में तीसरे और हॉलैंड चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली