भागवत पर भडके ओवैसी, कहा- किस आधार पर राम मंदिर निर्माण की बात..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 दिसम्बर 2017, 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राम मंदिर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत किस आधार पर पर अयोध्या में हिंदू मंदिर बनने की बात कह रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि अभी इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आवैसी ने कहा कि मोहन भागवत क्या मुख्य न्यायधीश हैं।

ज्ञातव्य है कि मोहन भागवत ने 24 नवंबर को अयोध्या में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद में कहा था कि मंदिर विवादास्पद जगह पर ही बनेगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि वहां राम मंदिर के अलावा और कुछ नहीं बनेगा। मोहन भागवत ने कहा था कि यहां राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा और वास्तविक स्वरूप में उसी पत्थरों से निर्माण किया जाएगा। इस पर आवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोहन भागवत किस आधार पर राम मंदिर निर्माण की बात कह रहे हैं, जबकि मामला कोर्ट में है।
क्या कहा था भागवत ने:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि अयोध्या में विवादास्पद जगह पर राम मंदिर ही बनेगा और कुछ नहीं। साथ ही उन्होंने कहा था कि समय काफी नजदीक आ गया है। हमें बहुत सावधान रहना होगा और एक-एक करके कदम उठाना होगा। हमें और किसी चीज के बारे में नहीं सोचना होगा।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी