प्रदेश में ‘स्टेट एजूकेशन रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर’ की होगी स्थापना, सरकारी स्कूल को मिलेगी स्टार रैंकिंग...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 नवम्बर 2017, 4:30 PM (IST)

जयपुर। शिक्षा विभाग ने अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्टार रैंकिग की पहल शुरू कर दी है। बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आधार पर सरकारी स्कूलों को स्टार रैंकिंग दी जाएगी। राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर शिक्षा सकंुल में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह बात कही।

शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के मुताबिक पिछले चार साल में राज्य में आदर्श, उत्कृष्ट और स्वामी विवेकानंद विद्यालयों को सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। सरकार का प्रयास है कि इसी तर्ज पर सभी विद्यालय ‘सेंटर आॅफ एक्सीलेेंस’ के रूप में विकसित हों। मंत्री की मानें तो स्टाफ पैटर्न की समीक्षा के जरिए स्कूलों में छात्र अनुपात के आधार पर शिक्षकों को लगाया जाएगा। शिक्षा मंत्री देवनानी के मुताबिक राष्ट्रीय सर्वे के आधापर बेहतर शिक्षा के मामले में राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में 18 वें स्थान से चैथे नंबर पर आ गया है।

उन्होंने कहा कि आगामी सत्र से प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए ‘स्टेट एजुकेशन रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर’ की स्थापना की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्टूडियो की स्थापना होगी ताकि विडियो काॅन्फ्रेन्स के तहत राज्यभर से इसका जुड़ाव रहे। शैक्षिक गुणवत्ता के लिए हमने कक्षा एक से 8 तक विद्यालयों में लर्निंग लेवल तय किए हैं। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् और रमसा को एकीकृत करके प्रदेश में शिक्षा का और अधिक प्रभावी विकास किया जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षांे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 85 हजार करोड़ रूपये खर्च किए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी के 142 पद
प्रदेश में चार साल में स्कूलों के एकीकरण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 हजार 895 आदर्श एंव 9500 उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की। एक लाख 9 हजार शिक्षकों की रिकाॅर्ड पदोन्नतियाॅं प्रदान की। जिला शिक्षा अधिकारी के 142 पद भरे गए हैं। साथ ही प्रधानाचार्य के भी 95 प्रतिशत से अधिक पद भर दिए गए हैं। 52 प्रतिशत शिक्षकों के पद खाली थे जो घट कर मात्र 15 प्रतिशत तक रह गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 50 हजार के करीब नई नियुक्तियाॅं की पहल की गई है।

1 लाख 46 हजार बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार
शिक्षा मंत्री वासुदेवनानी के मुताबिक सरकारी विद्यालयों में बालिका शिक्षा में राजस्थान अग्रणी हुआ और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर मिलने वाले गार्गी पुरस्कार की संख्या में भी तीन गुना तक वृद्धि हुई। 1 लाख 46 हजार बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जा रहा है। देवनानी ने कहा कि विद्यालयों में आधारभुत सुविधाओं के विकास के अंतर्गत पहली बार विद्यालयों में 450 करोड़ के विकास कार्य करवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे