प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को सिखाया आचार, पापड़ बनाना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 नवम्बर 2017, 6:43 PM (IST)

भरतपुर। रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय भरतपुर में उद्यमिता एवं रोजगार प्रकोष्ठ की ओर से छात्राओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं को पॉट पेंटिंग, कलश सज्जा, थाली डेकोरेशन, नारियल डेकोरेशन आदि कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही इन गतिविधियों को व्यवसाय के रूप में अपनाने की परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही अचार, पापड़ व आंवला केंडी का उद्योग रूप में उत्पादन करने की आवश्यकताओं व स्थितियों की जानकारी दी गई। छात्राओं ने उपरोक्त उत्पादों को तैयार करने का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया। महाविद्यालय के गृह विज्ञान की प्रयोगशाला में छात्राओं ने इन सभी वस्तुओं को तैयार किया और व्यावसायिक स्तर पर जैसे पैकिंग, मार्केटिंग व होम डिलीवरी संबंधी पक्षों की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. बंसल की अध्यक्षता में हुआ तथा उद्यमिता व रोजगार प्रकोष्ठ के सदस्य मधु शर्मा, डॉ. राज्यश्री यादव, डॉ. अलका गोयल व मानसिंह मीणा भी उपस्थित थे। पी.डी. सुप्रभात संस्थान के विशेषज्ञों के निर्देशन में सभी गतिविधयां संपादित की गईं। यह निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 नवम्बर तक जारी रहेगा। पी.डी. सुप्रभात संस्थान की ओर से मंजू श्रीवास्तव, कुसुम, गुंजन शर्मा व पूनम ने अपनी सेवाएं दीं। कमलेश पांडे भी संस्थान की ओर से प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहीं। 22 नवम्बर को छात्राओं ने नींबू व मिर्च के अचारों का व्यावसायिक स्तर पर निर्माण करने व पेंटिंग की विभिन्न क्रियाविधियों का प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. बंसल व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे