श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे भुवी-धवन, इन्हें चुना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 1:31 PM (IST)

नई दिल्ली। भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को निजी कारणों के चलते भारत की टेस्ट टीम से मुक्त कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। जहां भुवनेश्वर श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैच की सीरीज के अगले दोनों टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, वहीं धवन 24 नवंबर से नागपुर में होने वाला दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

भुवनेश्वर के विकल्प के रूप में तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को बुलाया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि इन दोनों खिलाडिय़ों ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से रिलीज करने का आग्रह किया था। भुवनेश्वर इसी सप्ताह शादी के बंधन में बंधेंगे।

भुवनेश्वर सोमवार को खत्म हुए कोलकाता टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। भुवनेश्वर ने मैच में 96 रन पर आठ विकेट चटकाए। श्रीलंका बमुश्किल यह टेस्ट ड्रा करा पाया। दूसरी ओर, धवन ने पहली पारी में आठ और दूसरी में 94 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विजय शंकर मध्य क्रम के बल्लेबाज होने के साथ मध्यम तेज गति के गेंदबाज भी हैं। वे वर्ष 2015 में भारत ए टीम के सदस्य थे। हाल ही वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे और फिर घर में ही न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज भी खेली। उन्होंने त्रिकोणीय वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 86 गेंदों पर 72 रन की पारी खेलकर भारत ए को खिताब जिताया था।

इसमें तीसरी टीम अफगानिस्तान ए थी। वर्ष 2012-13 में डेब्यू करने वाले शंकर ने अब तक रणजी ट्रॉफी में 1395 रन बनाने के साथ 27 विकेट लिए हैं। 26 वर्षीय शंकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य रहे हैं।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...