भारत वि. श्रीलंका टेस्ट : दिलरुवान परेरा के DRS लेने पर उठे सवाल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 नवम्बर 2017, 2:38 PM (IST)

कोलकाता। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को चौथे दिन के खेल के दौरान एक विवाद पैदा हो गया। हुआ यूं कि पारी के 57वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अंदर आती एक गेंद परेरा के पैड पर लगी। अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दे दिया।

परेरा को लगा कि वे आउट हैं, लेकिन इसके बाद वे अपने पीछे थोड़ा मुड़े। इसके तुरंत बाद ही परेरा ने रिव्यू लेने का मन बना लिया। डीआरएस में पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर है और उन्हें नॉट आउट करार दे दिया गया।

हालांकि कमेंटेटर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल को यह बात बिल्कुल नहीं जंची। डूल को लगा कि परेरा ने ड्रेसिंग रूम से मदद ली है। इसके अलावा रिप्ले में भी दिखा कि ड्रेसिंग रूम से कई श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने हाथ हिलाकर परेरा को डीआरएस लेने के लिए कह रहे थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नियमानुसार बल्लेबाज आउट होने के बाद इस बारे में मैदान में मौजूद अपने साथी से बातचीत कर सकता है लेकिन ड्रेसिंग रूम से मदद नहीं ले सकता। इससे पहले इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ भी कुछ ऐसा ही कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भारतीय पारी के दौरान श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने भी खेल भावना के विपरीत व्यवहार किया था। चांडीमल ने उनके पास से गेंद नहीं गुजरने के बावजूद छलांग लगाकर यह जताया कि वे इसे रोक लेंगे। इसे फेक फील्डिंग माना जाता है, जिसे आईसीसी गलत मानता है।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...