भूल गया कहां पार्क की थी कार, 20 साल बाद ऐसे मिली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 2:58 PM (IST)

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि किसी चीज को एक रख कर भूल जाते है। फिर उस चीज को सभी जगह ढूूढते है, लेकिन वह मिलती है। ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा। एक ऐसी ही घटना फ्रैंकफर्ट में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है। इस शख्स ने अपनी कार पार्क कर उसकी लोकेशन भूल गए थे। कार के मालिक ने इसे बहुत ढूंढा लेकिन उसे सफल नहीं हुआ। अब 20 साल बाद उन्हें अपनी कार दोबारा वापस मिल गई है। यह पढकर आपको हैरानी होगी कि इतने साल बाद कार वापस कैसे मिल गई।

इस शख्स ने अपनी कार एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के बाहर सन 1997 में पार्क की थी और भूल गए थे। काफी देर तलाशने के बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखवा दी। 20 साल बाद तीन दिन पहले ही उन्हें उनकी कार वापस मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दरअसल उनकी कार 20 साल तक वहीं खड़ी थी जहां उन्होंने उसे पार्क किया था। कार अब कबाड़ हो चुकी है। इसका पेंट उखड़ चुका है और सारे पार्ट्स पर जंग लग चुके हैं। कार को नष्ट किया जाना था। जब नष्ट करने से पहले संबंधित लोगों ने कार के मालिक के बारे में पता किया तो पता चला कि वह शख्स अब 76 साल का हो चुका है। वह अपनी कार वापस पाकर वो बेहद खुश हुए। हालांकि कार को कबाडख़ाने में दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें - इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!