आज ही हुए थे सचिन रिटायर, देखें इन 5 और दिग्गजों का अंतिम...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 नवम्बर 2017, 4:06 PM (IST)

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ठीक चार साल पहले आज ही के दिन यानी 16 नवंबर 2013 को अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते दिखे थे। भारतीय दिग्गज सचिन ने वैसे पहले ही घोषित कर दिया था यह उनका आखिरी मैच होगा। मुंबई में 14 से 16 नवंबर तक चले इस टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 126 रन से हराया।

भारत को एकमात्र पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें सचिन ने 118 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। उन्हें नरसिंह देवनारायण की गेंद पर इंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने लपका। सचिन की विदाई पर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों की आंखें नम थीं। सचिन की पत्नी अंजलि, बेटा अर्जुन और बेटी सारा भी वहां मौजूद थे।

44 वर्षीय सचिन ने 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। उनके खाते में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 248 रन रहा। सचिन के 463 वनडे में 96 अर्धशतक व 49 शतक की मदद से 18426 रन हैं।

अब हम देखेंगे सचिन तेंदुलकर के साथ भारत को सफलता दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले उनके 5 और साथियों का अंतिम टेस्ट में प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राहुल द्रविड़

टेस्ट कब से शुरू : 24 जनवरी 2012
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 1 रन, 25 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 298 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

सौरव गांगुली

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008
कहां : नागपुर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 85 रन, 0 रन
नतीजा : भारत 172 रन से जीता


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट कब से शुरू : 24 जनवरी 2012
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 18 रन, 35 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 298 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 2 मार्च 2003
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 6 रन
नतीजा : भारत पारी और 135 रन से जीता


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

अनिल कुंबले

टेस्ट कब से शुरू : 29 अक्टूबर 2008
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 112/3 विकेट, 14/0 विकेट, 45 रन
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...