भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ाने में सहायक है सहकारिता : डॉ. प्रधान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 7:19 PM (IST)

जयपुर। उपभोक्ता संघ की प्रशासक एवं राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बुधवार को कहा कि सहकारिता एक प्राणदायी संकल्पना है, जो समाज में भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ाने के साथ आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। सहकारिता हमें एक निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एकजुट होने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन के हर कदम पर इसकी उपयोगिता है और इससे जीवन में चतुर्मुखी विकास संभव है।

डॉ. प्रधान 64वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के दूसरे दिन सहकार भवन स्थित सभागार में ‘सहकारिता : उत्पादकों से उपभोक्ताओं तक’ विषय पर सहकारजन को संबोधित कर रही थीं।
प्रशासक डॉ. प्रधान ने कहा कि सहकारिता टीमवर्क को बढ़ावा देकर व्यक्ति में लीडरशिप के गुणों का विकास करता है। सहकारिता में समर्पण का महत्व है, इसके बिना लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर सहकारजन को उपभोक्ता संघ के प्रबंध निदेशक उत्तम चंद तोषावड़ा, महाप्रबंधक लखेश्वर सिंह चौहान, आर.एस. चौहान, वैशाली शर्मा, रणधीर सिंह आदि वक्ताओं ने विचार रखे।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान