प्रदेश में अपराधियों पर कसा शिकंजा, 6.3 फीसदी अपराध हुए कम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 7:14 PM (IST)

जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को प्रदेश में काूनन व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस महकमे की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश में अपराधों पर नियत्रंण के लिए पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में राज्य में अपराध स्थिति, विभिन्न जिलों और युनिटों की बकाया पदोन्नति, गुमशुदा लोगों सम्बन्धी परिवादों की जाॅच स्थिति, राज्य की यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण, केस आॅफिसर स्कीम और गश्त व्यवस्था के साथ ही साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित अपराधों को लेकर प्रजेंटेशन दिया। गृहमंत्री कटारिया ने प्रदेश में अपराध घटने का दावा किया। उन्होनें कहा कि आईपीसी अपराधों के बीते वर्षों की तुलना में अक्टूबर महिनें तक प्रदेश में अपराध 6.3 फीसदी कम हुए हैं। महिला संबंधी अपराधों में भी 18 फीसदी गिरावट आई है।

बैठक में फिल्म पद्मावती को लेकर प्रदेश में हो रहे विरोध-प्रदर्शन व अलवर में गौ रक्षकों द्वारा हमलों को लेकर लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। गृहमंत्री ने ऐसी घटनाओं को रोकने और कानून व्यवस्था की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए।

रेलवे पुलिस फोर्स में संसाधनों की कमीं को लेकर कटारिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से जल्द इस संबंध में सहायता ली जाएगी। साथ ही 156 ( 3 ) समेत अन्य संगीन अपराधों को लेकर दर्ज होने वाले झूठे मुकदमों को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस महकमे की समीक्षा बैठक पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण पर भी मंथन हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे