‘फेम-इस्तान’ सीखने पर राधिका आप्टे बोली...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 5:55 PM (IST)

नई दिल्ली। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा है कि ‘फेम-इस्तान’ उनके लिए सीखने की एक बेहतरीन प्रक्रिया रही है। राधिका आप्टे एमटीवी के डिजिटल शो ‘फेम-इस्तान’ के एक एपिसोड में नए फिल्म निर्माताओं का मार्गदर्शन करती दिखाई देंगी। फेम-इस्तान चार महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म बनाने के सपने को साकार करने में सक्षम बनाएगा और इन्हें भारतीय फिल्म उद्योग के शीर्ष शख्सियतों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

हम महीने एक फिल्म संरक्षक एक निर्देशक को पेश करेगा। निर्देशक तब अभिनेताओं व लोगों को कॉल करेंगे, जो कि उनकी लघु फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



राधिका आप्टे ने आईएएनएस से मुंबई से फोन पर कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन सीखने की प्रक्रिया है, क्योंकि मैंने कभी खुद को ऐसे व्यक्ति के तौर पर नहीं देखा जो किसी को भी सलाह दे सकता है। मैं निजी तौर पर इसे एक सहयोगी प्रयास के तौर पर देखती हूं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को लाभ पहुंचा सकते हैं, एक-दूसरे से चर्चा कर सकते हैं और एक-दूसरे को राय दे सकते हैं।’’
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें