केंद्र का फैसला, अप्रैल 2018 से दिल्ली में मिलेगा BS-VI  ग्रेड का डीजल-पेट्रोल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 5:17 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में वाहनों के ईंधन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अगले साल अप्रैल से ईंधन के लिए बीएस-वीआई के नियम लागू होंगे। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार पेट्रोल और डीजल के मानक में सुधार करने की कोशिश कर रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में 1 अप्रैल, 2018 से बीएस-आईवी ग्रेड के पेट्रोल और डीजल की बजाय बीएस-वीआई ग्रेड के ईंधन को बेचने का फैसला लिया गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक मिनिस्ट्री ने सरकारी तेल कंपनियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। मंत्रालय का कहना है कि पैरिस जलवायु सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर लगाम कसने के वादे के तहत ये प्रयास किए जा रहे हैं। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। गौरतलब है कि इसी साल 1 अप्रैल से पेट्रोलियम मंत्रालय ने पूरे देश में बीएस-आईवी ग्रेड के पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू की थी। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर की वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी इसको लेकर कई बार चिंता जता चुका है। दिल्ली सहित कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वजह पेट्रोलियम मंत्रालय ने बीएस-6 नॉर्म्स को 2020 की जगह अगले साल ही लागू करने का फैसला लिया है। मंत्रालय के नये निर्देशों के मुताबिक दिल्ली के पास बीएस-4 नॉर्म्स से बीएस-6 पर शफ्टि होने के लिए सिर्फ 6 महीने का वक्त है। तेल कंपनियों को 2019 से दिल्ली एनसीआर में बीएस-6 ऑटो फ्यूल की बिक्री करने पर भी विचार करने को कहा गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने 2020 की जगह 2018 में बीएस-6 नॉर्म्स लागू करने को लेकर सभी हिस्सेदारों से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया है। फिलहाल यह फैसला सिर्फ पेट्रोल और डीजल के लिए किया गया है। बीएस 6 की गाडिय़ों के लिए 2020 की जो समय सीमा तय की गई है फिलहाल उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी अगले साल से दिल्ली में गाडिय़ां तो बीएस-4 की होंगी लेकिन पेट्रोल और डीजल बीएस 6 लेवल का मिलेगा।

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी