एटीपी फाइनल्स : ज्वेरेव को हरा सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 5:03 PM (IST)

लंदन। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एटीपी फाइनल्स चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6 (6), 5-7, 6-1 से मात दी। दोनों खिलाडिय़ों के बीच क्वार्टर फाइनल का यह मैच दो घंटे 12 मिनट तक चला।

स्विट्जरलैंड के 36 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर ने अपने पहले मैच में जैक सॉक को मात दी थी। उन्होंने अपने करियर में 14वीं बार एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। फेडरर ने कहा, मुझे लगता है कि मैं इस कोर्ट पर टिके रहने की क्षमता रखता हूं। मैं बहुत खुश हूं।

इस ग्रुप में रहना थोड़ा मुश्किल है और इसलिए दो मैचों में जीत हासिल करना शानदार रहा। फेडरर ने कहा कि 20 वर्षीय खिलाड़ी ज्वेरेव के खिलाफ खेला गया मैच मुश्किल रहा। उन्होंने कहा कि शुरू से लेकर अंत तक यह मैच संघर्षपूर्ण था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जैक सॉक ने भी मारिन सिलिक को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 25 वर्षीय खिलाड़ी सॉक ने क्रोएशिया के सिलिक को 5-7, 6-2, 7-6 (4) से मात दी। हालांकि सॉक पहला सेट हार गए, लेकिन इसके बाद दूसरे सेट में वापसी करते हुए उन्होंने इसे अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। 6-6 से स्कोर बराबर होने के बाद सॉक ने टाईब्रेकर में बाजी मारी।

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...