शिक्षा के मंदिर में अचानक कर दिए 24 फायर, 3 छात्र जख्मी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 4:28 PM (IST)

डूंगरपुर। जिले के सबसे बड़े शिक्षा के मंदिर में बुधवार को अचानक दहशत मच गई। यहां के राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन छात्रों को मामूली चोटें लगी हैं। घटना का पता चलने पर पुलिस ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया और आरोपी की तलाश में टीमें दौड़ा दी गईं। बाद में पुलिस ने फायरिंग के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने उनके पास से दो टोपीदार बंदूकें भी बरामद की हैं। इस घटना के पीछे कारण जमीन विवाद होना बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार विद्यालय के पड़ोस में रहने वाले युवक अमजद ने 12वीं कक्षा की खिड़की से टोपीदार बंदूक से फायर किया। घटना में कक्षा में मौजूद तुषार, हेमेन्द्र व बंशीलाल को हल्की चोट आई हैं। इधर विद्यालय में फायरिंग की सूचना पर विद्यालय का स्टाफ व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी अमजद और उसके पिता जुम्मा को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी रामजीलाल चंदेल ने बताया कि विद्यालय व जुम्मा के बीच जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घटना के समय स्कूल के पीछे वाले हिस्से में प्रार्थना सत्र के बाद विधिक साक्षरता शिविर के तहत न्यायाधिकारी कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय के पीछे वाले हिस्से में स्थित कक्षाकक्ष 12वीं में तीन छात्र बैठे हुए थे। स्कूल से सटे बगीचे के क्षेत्र से एक युवक आया और लोहे की जाली पर एक के बाद एक 24 फायर कर दिए। गोलियों से जाली का एक हिस्सा छलनी हो गया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यौन उत्पीडऩ की शिकार युवती ने ‘स्वामी’ को ऐसे सिखाया सबक


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल



ये भी पढ़ें - माता-पिता का इंटिमेट वीडियो बना बालक ने फेसबुक फ्रेंड को भेजा