देर रात चोर उखाड़ कर ले गए एटीएम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 11:00 AM (IST)

बूंदी। शहर के नैनवा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। एटीएम में घुसे आधा दर्जन लोग एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए, सुबह 5:00 बजे चौकीदार के आने पर घटना का पता लगा। एटीएम में फिलहाल राशि का अनुमान नहीं लग पाया है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ,पुलिस उपाधीक्षक समन्दर सिंह ,कोतवाली व सदर थानाधिकारी मोके पर पहुंचे, पुलिस ने बैंक के CCTV फुटेज खंगाले। cctv फुटेज के अनुसार पुलिस ने चोरो की तलाश शुरू कर दी है।

एटीएम शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित है, जहाँ रातभर लोगों की आवाजाही रहती है। एटीएम उखाड़ कर ले जाने की ये शहर में पहली घटना है, जो पुलिस की गश्त प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। शहर में कही बैंकों के एटीएम है, जहाँ चौकीदार नहीं होते। इस घटना ने अन्य एटीएम की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे