चुनाव आयोग ने बीजेपी के विज्ञापनों में ‘पप्पू’शब्द पर लगाई रोक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने इस शब्द को अपमानजनक बताते हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में पार्टी के विज्ञापनों में पप्पू शब्द के इस्तेमाल को रोक दिया है। बीजेपी इसके जरिये कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को निशाना बनाती रही है। इसकी पुष्टि करते हुए बीजेपी ने बताया कि विज्ञापन में जो कुछ भी लिखा गया है वह किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ा हुआ नहीं है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी की निगरानी में काम करने वाली मीडिया कमेटी ने पिछले महीने पार्टी की तरफ से सौंपे गए विज्ञापन में इस्तेमाल किए गए इस शब्द पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित कोई भी विज्ञापन जारी करने से पहले चुनाव आयोग से उसकी मंजूरी लेनी होती है। इसके बाद सर्टिफिकेट मिलने पर ही विज्ञापनों को जारी किया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने (कमेटी) पप्पू को अपमानजनक बताते हुए आपत्ति जताई। उन्होंने हमें इसे हटाने या बदलने के लिए कहा। बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी इस शब्द को हटाकर नए सिरे से मंजूरी के लिए विज्ञापन चुनाव आयोग को सौंपेगी।

उन्होंने कहा, चूंकि विज्ञापन में ऐसा कुछ नहीं है जिससे पप्पू का संबंध किसी व्यक्ति विशेष से जाहिर होता हो। हमने कमेटी से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें - विजेंदर ने पूछा-भैया! आप शादी कब करोगे? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब