बेलून बेचने वाले बच्चों को जिला कलेक्टर ने बांटे गिफ्ट किट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 11:11 PM (IST)

जयपुर/उदयपुर। शहर के सुखाड़िया सर्किल के आसपास पर्यटक स्थलों पर बेलून बेचने वाले स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बाल दिवस के अवसर पर गिफ्ट किट वितरित किए। किट में स्कूल बैग, स्लेट, पेन्सिल, बॉक्स, हिन्दी की अक्षरमाला, पानी की बोटल, स्वेटर एवं खिलौने शामिल थे। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं गैर सरकारी संगठन इम्पीट्स के साझे में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक डॉ. तरू सुराणा ने बताया कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के सीनियर वाइस प्रसीडेंट डॉ. रणवीर मेहता ने कुल 22 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनमें 13 को दांतों से संबंधी रोग पाए गए। सभी बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर पाए गए। जिला कलेक्टर मल्लिक ने सभी बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए टिप्स देते हुए स्वच्छता की आदत अपनाने को प्रेरित किया। उन्होंने रोजाना ब्रश करने, हाथों को अच्छे से धोने, नहाने तथा साफ धुले कपड़े पहनने जैसे टिप्स देते हुए स्वच्छता का महत्व बच्चों को समझाया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इम्पीट्स की मंजू लक्ष्मी ने बताया कि संस्था की ओर से रोजाना शाम 7 से 7:30 बजे तक इन बच्चों की विशेष कक्षा लगाई जाएगी। इसमें उन्हें अक्षरज्ञान के साथ ही मेडिटेशन एवं व्यवहारगत शिक्षा प्रदान की जाएगी। इच्छुक बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल में भर्ती कराने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी।


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’