फिल्म ‘‘विराम’’ के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट जयपुर आई, अनुभव शेयर किए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:54 PM (IST)

जयपुर । हरि मेहरोत्रा प्रोडक्शन्स के बैनर तले निर्मित बॉलीवुड फिल्म ‘‘विराम’’ के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार टीम मंगलवार को जयपुर में थी। निर्देशक जियाउल्लाह खान की निर्देशित इस फिल्म की प्रमोशन टीम में अभिनेता नरेन्द्र झा, अभिनेत्री मोनिका रावन तथा उर्मिला महान्त शामिल थे। सायंकाल राजापार्क स्थित एक सैलून में उन्होंने अपने फैन्स और मीडिया से मुलाकात की, जहां सैलून की ओनर रितु देसवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर टीम का स्वागत किया।
फिल्म ‘‘विराम’’ के बारे में अभिनेता नरेन्द्र झा ने बताया कि यह फिल्म 24 नवम्बर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मेरा किरदार एक ऐसे उद्योगपति का है जो अपनी स्वर्गीय पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिए चैरिटी करता है। इस दौरान उसकी जिंदगी में एक अन्य लड़की का प्रवेश होता है और परिस्थितियों के दौरान वह फिर से प्यार में पड़ जाता है। विराम एक ऐसी मैच्योर लव स्टोरी है जो कि यह संदेश देती है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती। अनुभव शेयर करते हुए नरेन्द्र झा ने कहा कि इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया। जब समीक्षकों ने जब इस फिल्म की तारीफ की तो हमारा उत्साह दुगुना हो गया। फिल्म के दृश्यों की अधिकांश शूटिंग देहरादून, महाबलेश्वर, मुम्बई आदि की लोकेशन्स पर हुई है।
अभिनेत्री मोनिका रावन ने बताया कि इस फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म में मेरा किरदार वाकई प्रभावी है। मैं श्रीगंगानगर से हूं तथा जयपुर में साबिर खान से थिएटर सीखने के बाद पंजाबी फिल्मों की ओर रूख हुआ और कई सफल फिल्में करने के बाद मैंने बॉलीवुड में कदम रखे, जहां मुझे विराम जैसी फिल्म के जरिए अपने किरदार को अलग तरीके से जीने का मौका मिला है। दर्शक जल्द ही मुझे राजस्थानी फिल्म ‘‘ट्रक ड्राइवर’’ में देखेंगे, जिसकी विदेशी लोकेशन्स पर पहली बार शूटिंग होने जा रही है। विराम फिल्म में मैं मुख्य नायक की प्रेमिका के रोल में हूं, जो कि अपने प्यार के जरिए एक नीरस हो चुके जीवन में ताजगी भर देती है।
अभिनेत्री उर्मिला महान्त ने बताया कि विराम फिल्म में मेरा किरदार मातुन नामक महिला का है, जो मैच्योर और सीरियस होती है। हर किसी की लाइफ में जर्नी होती है, लेकिन परिस्थितियों के कारण उनके बीच विराम आ जाता है। यह एक ऐसी लव स्टोरी है जिसमें मैं पहले सीधी-सादी लड़की होती हूं, लेकिन बाद में उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे