चिकित्सा मंत्री करेंगे बुधवार को विटामिन-ए अभियान का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:52 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ बुधवार को सुबह 10 बजे मालवीय नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र सेक्टर 10 में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर विटामिन-ए के 34वें चरण का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश में यह अभियान 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2017 तक संचालित कर 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।

निदेशक आरसीएच डॉ. एस.एम.मित्तल ने बताया कि अभियान के दौरान प्रदेशभर में समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर विटामिन-ए की खुराक पिलाने के कार्यक्रम को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित कर शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है और 15 नवम्बर से इसका द्वितीय चरण आयोजित किया जा रहा है। विटामिन-ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी और अधंता से बचाव के साथ ही बच्चों में शारीरिक रोग निमोनिया, डायरिया, मीजल्स जैसी बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाता है एवं विटामिन-ए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यह दवा बहुत आवश्यक है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे