उमर के परिवार को मुआवजा दिया जाए-कुमार विश्वास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:36 PM (IST)

दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में गौरक्षा के नाम पर एक और हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया। आम आदमी राजस्थान कानून हाथ में लेने वाले ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानून बनाने के साथ ही गौरक्षकों की गोली का शिकार उमर खान के परिवार और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रभारी/पर्यवेक्षक डॉक्टर कुमार विश्वास ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि य प्रदेश में भाजपा के कुशासन का परिणाम है कि भगवा दुपट्टा गले में डाल कर लोग हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। राजस्थान में ऐसा अंधा राज कभी नहीं रहा। डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा कि गौ तस्करी भी अगर हो रही थी तो मामला पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था। इसके लिये कानून बना हुआ है। कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
डॉक्टर विश्वास ने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि बाकायदा गैंग्स काम कर रही है। ये जांच का विषय है कि गायों की रक्षा करने वालों और गायों को पिकउप में लाद कर ले जाने वालों के पास हथियार क्यों होने चाहिए। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई है जिसके प्रिन्सम स्वरूप ये मौत हुई है। आम आदमी पार्टी भृष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने वाले अद्यादेश का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जिस पर पार्टी के 25 नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे बना दिये गए। पार्टी वसुंधरा सरकार के दमनकारी कामों का विरोध पूरी ताकत के साथ करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे