उपभोक्ता राशन डीलर से सामग्री वितरण स्लिप अवश्य लें : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:13 PM (IST)

जयपुर/टोंक। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ पोस मशीनों के माध्यम से सभी उपभोताओं को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पोस मशीन से सामग्री लेने के बाद उपभोक्ता राशन डीलर से वितरण स्लिप अवश्य लें। अगर कोई राशन डीलर सामग्री वितरण स्लिप नहीं दे तो उसके खिलाफ जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षण कार्रवाई करें। वर्मा मंलवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा र्निदेश दे रहे थे।

मंत्री वर्मा ने टोंक जिले में खाद्य सामग्री के आवंटन एवं वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार ने मंगलवार से ही ऐसी व्यवस्था शरू की है, जिससे अब वृद्ध एवं बीमार व्यक्ति जो राशन सामग्री की दुकान तक नहीं आ पाते, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 12 माह के लिए 12 कूपन दिए जाएंगे। वे कूपन के माध्यम से किसी से भी अपने हिस्से की खाद्य सामग्री मंगवा सकते हैं।

वर्मा ने कहा कि जिला रसद अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभाग द्वारा अधिकृत राशन डीलर ही राशन सामग्री वितरण की दुकान चलाएं, अन्य व्यति को वह इसके लिए अपने स्तर पर अधिकृत नहीं करें। ऎसा पाए जाने पर संबंधित राशन डीलर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
बैठक मे टोंक जिला प्रमुख सत्यनाराण चौधरी ने नई दुकानों पर पोस मशीन की उपलब्धता सुचारू करने की बात रखी। देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में अधिकाधिक जरूरतमंद व्यक्तियों का नाम जोड़ने की मांग रखी, ताकि गरीब व वंचित वर्ग को लाभ देने की सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन ने कहा कि खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने में विभाग शीघ्रता से कार्य करे।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त अंजू राजपाल, भारतीय पेट्रोलियम के कॉर्डिनेटर विमल शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक रामचन्द्र अग्रवाल सहित नगर परिषद के पार्षद भी मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी