हज हाउस कर्बला में 15 नवंबर को होगा हज 2018 का आगाज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 7:45 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान हज हाउस कर्बला जयपुर में 15 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे हज 2018 का आगाज करेंगे। इस मौके पर हज कमेटी के सभी मैंबर्स, अधिशासी अधिकारी और जयपुर की हज से जुड़ी तमाम संस्थाए शामिल होंगी।

अधिशासी अधिकारी अमान उल्ल्हा खान ने बताया कि हज आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2017 रहेगी। हज के फॉर्म http://www.hajcommittee.gov.in/ और http://www.rajhajcommittee.in वेबसाइटों के माद्यम डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने हज आवेदकों से ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन फॉर्म भरने और उनकी हार्ड कॉपी निश्चित समय में हज कमेटी के ऑफिस में जमा करवाने का आह्वान किया। अधिशासी अधिकारी खान ने बताया कि इस बार केन्द्रीय हज कमेटी से हज कमेटी को फॉर्म प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही फॉर्म प्राप्त होंगे, सभी हज से जुड़ी संस्थाओं और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ऑफिस में भेज दिए जाएंगे।
हज कमेटी की आवेदन फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माद्यम से जमा कराई जा सकती है। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हज कमेटी की वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन पेमेंट के लिए sbi और union bank of india में जमा कर सकते हैं।

आवेदन के लिए ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य

आवेदन करने वालों के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट की प्रतिलिपि , बैंक पास बुक की प्रति, सोलोमन, 300 रुपए प्रति आवेदक रकम और फॉर्म की हार्ड कॉपी हज हाउस कर्बला जयपुर में जमा करवाना सुनिचित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे