मंडी का जवान मणिपुर में शहीद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 6:51 PM (IST)

मंडी। मणिपुर में तैनात मंडी का जवान देश के लिए शहीद हो गया। मणिपुर के चंदेल जिले में सोमवार सुबह हुए एक आईईडी ब्लास्ट में मंडी के पंडोह निवासी राइफलमैन इंद्र सिंह (35) समेत दो जवान शहीद हो गए। इंद्र सिंह असम राईफल में वर्ष 2003 से मणिपुर में ही तैनात था। 6 जवान घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक राजधानी इंफाल से 64 किलोमीटर दूर चंदेल शहर के महामनी गांव में सुबह के समय जवान गश्त कर रहे थे तो उनके शिविर के पास एक धमाका हो गया।

परिजनों ने सरकार से पार्थिव शरीर को जल्द घर पहुंचाने की गुहार लगाई
शहीद के परिजनों ने सरकार ने नक्सलवाद पर ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि आए दिन शहीद हो रहे देश के वीर सपूतों को ऐसे कायराना हमलों से बचाया जा सके। शहीद इंद्र सिंह जून महीने में छुट्टियां काटने घर आया था और जुलाई महीने में वापिस डयूटी पर लौटा था। बीती रात को ही शहीद ने अपने परिवार वालों से फोन पर बात की थी और अपनी खैरियत के बारे में बताया था, लेकिन सुबह तक परिजनों को कुछ और सूचना प्राप्त हुई। परिजनों ने सरकार से पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द घर पहुंचाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे