भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान पैवेलियन का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 6:28 PM (IST)

जयपुर/नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उद्घाटित 14 दिवसीय 37वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मंगलवार अपरान्ह राजस्थान पैवेलियन का केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य व उपभोक्ता तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने उनका राजस्थानी परम्परानुसार साफा पहना कर स्वागत किया। लोहिया ने राजस्थानी शैली में सजाए गए मंडप का अवलोकन करवाते हुए बताया कि मंडप के मुख्य गेट को जयपुर के आमेर महल के गणेश पोल और थीम एरिया को जयपुर सिटी पैलेस संग्रहालय के चंद्रमहल झरोखे की प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है।

चौधरी ने राजस्थान मंडप में लगे 50 प्रदर्शनी स्टॉल्स का अवलोकन किया और प्रत्येक स्टॉल पर उद्यमियों से बात की। उन्होंने राजकीय विभागों, उपक्रमों एवं अन्य प्रदर्शनी स्टॉल्स, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, रूडा, हैंडलूम, खादी ग्रामोद्योग भी देखे और विशिष्ट दर्शक पंजिका पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर राजस्थान मंडप के निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा इस वर्ष राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मंडपो के साथ हैंगर नंबर- 15 (झील के पास, हंस ध्वनि थिएटर के पीछे ) लगाया गया है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मंडप निदेशक ने बताया कि नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की इस वर्ष की थीम स्टार्ट अप इंडिया- स्टैंड अप इंडिया है। मंडप को इस थीम के अनुरूप विकसित किया गया है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने किया अवलोकन



ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

दोपहर बाद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने भी राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। उन्होंने मंडप की दीर्घाओं को देख उनकी सराहना की।

राजस्थान संगीत के डिजिटल पेन ड्राइव का लोकार्पण



ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी और राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मंगलवार को राजस्थान मंडप में राजस्थान संगीत की डिजिटल पेन ड्राइव का लोकार्पण भी किया।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान

इस अवसर पर वीणा संगीत के प्रबंध निदेशक हेमजीत मालू ने बताया कि एक पेन ड्राइव में करीब 150 लोकगीत हैं। चौधरी ने बताया कि राजस्थान का संगीत बेजोड़ है और इसे और समृद्ध बनाने में वीणा संगीत का योगदान अतुलनीय है।


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर