बेंगलुरु एफसी का ब्रैंड एम्बेसेडर बनने के बाद बोले राहुल द्रविड़

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 6:13 PM (IST)

बेंगलुरु। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की शुरुआत को केवल तीन दिन बाकी रह गए हैं। बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना ब्रैंड एम्बेसेडर बना लिया। लीग के चौथे सीजन में बेंगलुरु एफसी का सामना 19 नवम्बर को मुंबई सिटी एफसी से श्रीकांतीरावा स्टेडियम में होगा। बेंगलुरु एफसी के साथ अपनी साझेदारी से खुश द्रविड़ ने एक बयान में कहा, बेंगलुरु एफसी का एंबेसेडर बनना मेरे लिए बड़ी बात है।

इस टीम को मैं पिछले चार साल से देखता आ रहा हूं। बेंगलुरु का होने के नाते इस टीम के साथ जुड़ाव अलग है। द्रविड़ ने कहा, जिस प्रकार से शहर से बेंगलुरु एफसी को प्रतिक्रिया दी है, वह बेहतरीन है और इस क्लब के प्रति उसके प्रशंसकों का जुनून शानदार है। क्लब के इतिहास में आईएसएल एक नया अध्याय होगा।

पूर्व कप्तान ने कहा, पिछले चार साल में टीम ने जिस प्रकार का विकास किया है, वह शानदार है। इस टीम ने अपने प्रशंसकों के साथ अलग ही रिश्ता बनाया है, जो काफी अच्छा है। बेंगलुरु एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ जिंदल ने कहा कि द्रविड़ के रूप में उनकी टीम को एक बेहतरीन ब्रैंड एम्बेसेडर मिला है। यह उनके तथा उनकी टीम के लिए सम्मान की बात है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चोटिल खिलाडिय़ों से परेशान जर्मनी के कोच लोएव

बर्लिन।
जर्मनी की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच जोकिम लोएव 2014 विश्व कप में विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाडिय़ों के चोटिल होने से परेशान हैं। थॉमस मुलर, मैनुअल न्यूर और जेरोम बोटेंग जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। सामी खेदीरा, मेसुट ओजिल, मारियो गोट्जे, मारियो गोमेज, जोनास हेक्टर और इल्कै गेंदोगन फुटबॉल में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं। जर्मनी के लिए 2014 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं हैं जो राष्ट्रीय कोच जोकिम लोएव के लिए चिंता का विषय है।

लोएव ने फ्रांस के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच से पहले कहा, हमारे पास सुधार करने का काफी समय है लेकिन हमें अभी भी कुछ कार्य करने की जरुरत है। लोएव ने कहा, हमारे कई खिलाडिय़ों को क्लबों के लिए प्रदर्शन करना पड़ता है, ऐसे में जब राष्ट्रीय टीम की बात आती है तो हमें सचेत होना पड़ेगा। हमें 2018 विश्व कप में खेलने के लिए एक बेहतरीन टीम चाहिए।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद