राज्यपाल ने दिव्यांग बाल प्रतिभाओं का किया प्रोत्साहन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 6:02 PM (IST)

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने यहां राजभवन में बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्राएं दीपाली शर्मा व छवि शर्मा को उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। राज्यपाल सिंह ने 11-11 हजार रुपए की नकद राशि दोनों बालिकाओं को प्रदान की। इन दिव्यांग छात्राओं ने राज्यपाल सिंह को उनका पोट्रेट भेंट किया था।

राज्यपाल को प्रगतिशील राजस्थान का भूगोल की प्रति भेंट




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्यपाल कल्याण सिंह को मंगलवार को यहां राजभवन मे डॉ. जितेन्द्र कुमार शर्मा ने पुस्तक प्रगतिशील राजस्थान का भूगोल की प्रति भेंट की। राज्यपाल सिंह को डॉ. शर्मा ने बताया कि राजस्थान के भूगोल तथा ऊर्जा के परम्परागत एवं अपरम्परागत स्रोत, जनसंख्या, साक्षरता, लिंग अनुपात, प्रति व्यक्ति आय, जी.डी.पी. ग्रोथ को मुख्य रूप से पुस्तक में दर्शाया गया है। डॉ. शर्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अजमेर केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक हैं।

राज्यपाल को बूंदी की कलात्मक बावड़ियां पुस्तक की प्रति भेंट



ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

राज्यपाल कल्याण सिंह को राजभवन में बूंदी की कलात्मक बावड़ियां पुस्तक की प्रति भेंट की गई। राज्यपाल ने पुस्तक की लेखिका डॉ. बेला माथुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम