विराट कोहली 2 रन बनाते ही निकल जाएंगे इस स्टार से आगे, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 3:51 PM (IST)

नई दिल्ली। फैंस भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का मजा लेने के लिए तैयार हैं। पहला टेस्ट गुरुवार (16 नवंबर) से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। नजरें एक बार फिर लगातार रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट पर रहेंगी।

कोहली भारत की ओर से कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन जुटाने के मामले में फिलहाल 5वें स्थान पर हैं। दो रन बनाते ही वे चौथे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली के 29 टेस्ट में 59.53 के औसत से 2560 रन हैं। इसमें चार अर्धशतक और 10 शतक शुमार हैं तथा उनका टॉप स्कोर 235 रन है। वैसे 29 वर्षीय कोहली के ओवरऑल 60 टेस्ट में 4658 रन हैं। कोहली 202 वनडे और 55 टी20 भी खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट : 60
रन : 3454
औसत : 40.63
50/100 : 24/5
टॉप स्कोर : 224 रन


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

सुनील गावसकर

टेस्ट : 47
रन : 3449
औसत : 50.72
50/100 : 14/11
टॉप स्कोर : 205 रन


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 47
रन : 2856
औसत : 43.93
50/100 : 9/9
टॉप स्कोर : 192 रन


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

सौरव गांगुली

टेस्ट : 49
रन : 2561
औसत : 37.66
50/100 : 13/5
टॉप स्कोर : 144 रन


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

नवाब पटौदी

टेस्ट : 40
रन : 2424
औसत : 34.14
50/100 : 13/5
टॉप स्कोर : नाबाद 203 रन

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....