पुलिस रिपोर्ट शीट में कोटा रेंज फिर टॉप पर, ग्रामीण पहले व सिटी दूसरे नं. पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 2:02 PM (IST)

कोटा। प्रदेश में जयपुर और जोधपुर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू है। पुलिस के आला अधिकारी अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए निगरानी रखते हैं। बावजूद इसके दोनों बडे़ जिलों को पछाड़कर कोटा रेंज पिछले काफी समय से मासिक कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट में अपना दबदबा बनाए हुए है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अक्टूबर माह की रिपोर्ट में राज्य में पुलिस के 40 जिलों में शीर्ष 5 स्थानों पर कोटा रेंज के ही 5 जिले रहे। कोटा ग्रामीण इस बार पहले स्थान पर रहा था तो वहीं कोटा सिटी को दूसरा स्थान मिला।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके पहले अगस्त माह में कोटा शहर पहले स्थान पर था, लेकिन कोटा ग्रामीण पुलिस ने अपने बेहतर कार्य का उदाहरण देकर 97 अंकों के साथ पूर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद कोटा शहर को 96.12 अंक मिले।

यह भी पढ़े : मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से


वहीं प्रदेश पुलिस मुख्यालय की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बूंदी , चौथे पर झालावाड़ और पांचवें में बारां जिले को जगह मिली। कोटा रेंज में सबसे अधिक कार्रवाही गुंडा एक्ट में की गई।

यह भी पढ़े : राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा