अनोखा मामला : तरबूज के बदले 50 करोड रुपए का मुआवजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 11:50 AM (IST)

अलबामा। वॉलमार्ट स्टोर को एक तरबूज के बदले ग्राहक को 75 लाख डॉलर यानी करीब 50 करोड रुपए का मुआवजा देना पडेगा। जी हां, आप सही पढ रहे है। यह घटना अमेरिका के अलबामा प्रांत की है। एक पूर्व सैनिक हेनरी वॉकर वॉलमार्ट स्टोर में तरबूज लेने पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान वहां रखी लकड़ी में फंसकर वह गिर गए, जिससे उनकी कमर टूट गई।

कोर्ट में हेनरी ने वॉलमार्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि स्टोर लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। अब एक कोर्ट ने वॉलमार्ट से पूर्व सैनिक को मुआवजा देने को कहा है। हालांकि वॉलमार्ट ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ आगे अपील करेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों में बताया गया है कि सेवानिवृत्त हो चुके हेनरी वॉकर जून 2015 में 59 साल के थे, जब वह अलबामा के वॉलमार्ट स्टोर में खरीदारी के लिए गए। इस दौरान वह तरबूज लेने गए लेकिन उनका पैर बगल की एक लकडी में फंसा और वह गिर गए, जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई।

ये भी पढ़ें - यहां एक दिन में तीन बार होता है सूर्योदय