प्रद्युम्न मर्डर केस : सीबीआई ने जबरन कबूल करवाया जुर्म : नाबालिग छात्र

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली। गुरुगाम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्यम्न मर्डर केस में एक नया मोड सामने आया है। इस केस में आरोपी 11वीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने सीबीआई पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सोमवार को आरोपी ने काउंसिलिंग और उसके बयान लेने पहुंची बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिकारी के सामने उसने कहा कि मैंने प्रद्युम्न को नहीं मारा है। सीबीआई ने मुझसे यह जुर्म कबूल करने के लिए कहा है।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सीपीडब्ल्यूओ रीनू सैनी के सामने आरोपी छात्र ने आरोप लगाया, सीबीआई ने मुझसे कहा कि यह जुर्म तुझे कबूल करना पडेगा। यदि ऐसा नहीं किया तो हम तेरे भाई की हत्या कर देंगे। मैं अपने भाई को बहुत प्यार करता हूं। उसे मरते हुए नहीं देख सकता। इसलिए सीबीआई वालों ने जैसा कहा, वैसा अब तक करता रहा हूं।

सीबीआई के अफसर और सीपीडब्ल्यूओ रीनू सैनी सोमवार को बाल सुधार गृह पहुंचे। वहां रीनू ने आरोपी छात्र से दो घंटे एक अलग कमरे में बातचीत की है। बातचीत में उन्होंने पूरा घटनाक्रम जानना चाहा। आरोपी ने बताया कि सीबीआई की थ्योरी और गिरफ्तारी के आधार से बिल्कुल अलग है। उसने प्रद्युमन की हत्या नहीं की है। उससे जबरन जुर्म कबूल कराया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उधर, मृतक प्रद्युमन का परिवार अब आरोपी छात्र के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है। परिवार की मांग है कि 11वीं क्लास के छात्र को बालिग मानकर केस की सुनवाई की जाए। पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि हम लोग कोर्ट में एक याचिका देने पर विचार कर रहे हैं कि आरोपी को बालिग मानकर उसके खिलाफ सुनवाई की जाए।

वरुण ने कहा कि आरोपी छात्र ने जघन्य अपराध किया है। उसे उसी तरह सजा भी मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने सीबीएसई को खत लिखकर रेयान स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है, जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ने सीबीएसई ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि स्कूल के अंदर भयंकर कमियां पाई गईं।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े