भाजयुमो के पदाधिकारी एसई से मिले, समस्या निबटाने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 11:12 PM (IST)

बूंदी । भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले और जिलेभर में विद्युत विभाग की लापरवाही से आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की। युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार कुमावत ने बताया कि आज प्रातः लगभग 11 बजे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चित्तौड़ रोड स्थित अधीक्षण अभियंता ऑफिस में पहुंचे।

यहां पर अधीक्षण अभियंता गुप्ता से विद्युत समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने बिलो के साथ अलग से पैसा जमा कराने के लिए दिए जा रहे नोटिस, उपभोक्ताओं को दिए जा रहे गलत एवरेज बिल और उपभोक्ताओं के समय से पूर्व,बिना नोटिस काटे जा रहे विद्युत कनेक्शन के बारे में चर्चा की । कार्यकर्ताओं ने शहर के कनिष्ठ अभियंता अजय सोनी को वहां बुलाने की मांग की, जिस पर तुरंत वहां पर बुलाया गया । सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में अधिकारियों को चेताया कि कई कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान है जिससे सरकार की बदनामी हो रही है अगर जल्दी अधिकारियों को ओर कर्मचारियों को सही नहीं किया गया तो सरकार के लेवल पर बात कर कार्यवाही की जाएगी।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता डी के गुप्ता ने आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा मोर्चा नेता ओम धगाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पप्पू गुर्जर, विजय घेंघट, मुकेश सैनी ,आकाश नायक ,जिला मंत्री महेंद्र सिंह ,नमाना मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण चैधरी ,बूंदी शहर मंडल से महामंत्री विकास शर्मा, मनीष जी शर्मा, सुनील गुर्जर लादूराम गुर्जर, ओम गुर्जर शर्मा, ऋषभ शर्मा, मनोज जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे