जेडीए निम्स के तीन छात्रावासों को विस्फोट से उड़ाएंगा, विशेषज्ञों की सेवाएं लेंगे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 8:06 PM (IST)

जयपुर। दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी के निकट निम्स विश्वविद्यालयों की जमीनों पर बने अवैध निर्माण जेडीए विस्फोट से उड़ाएगा। इसके लिए इंदौर के विस्फोट विशेषज्ञ शरद सरवटे की सेवाएं ली जाएगी।
निम्स विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस जमीन पर तीन हॉस्टल का निर्माण कर लिया था। हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी, जेडीए के सर्वे में यहां बने निर्माण को नदी बहाव में किया गया निर्माण मानते हुए इसे तोड़ने का नोटिस दिया था।
निम्स प्रशासन ने इसके खिलाफ पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी जिसे दस-दस लाख रुपए के जुर्माना समेत खारिज कर दिया था।
इसके बाद जेडीए ने बहाव क्षेत्र में बने निर्माण को तोड़ने के लिए विस्फोट के जरिए बिल्डिंग गिराने का फैसला किया है। रिमोट कंट्रोल नियंत्रित विस्फोट इन तीनों भवनों को गिराया जाएगा। जेडीए ने इससे पहले भी अमानीशाह नाले के बहाव क्षेत्र में बनी पूर्व विधायक रणवीर पहलवान की तीन बिल्डिंगों को विस्फोट से उड़ा दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे