स्कूल छोड़ चुके युवाओं को मिलेगा स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण, दो दिन की सेमीनार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 7:10 PM (IST)

जयपुर। स्कूलों से ड्रॉपआउट युवाओं के स्किल डवलपमेंट के लिए कार्यरत बंग्लुरू स्थित फंक्शनल वोकेशनल टेªनिंग एण्ड रिसर्च सोसायटी की ओर से 15 नवम्बर 2017 से दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस जयपुर में आयोजित की जाएगी।

22 गोदाम स्थित होटल फॉर्च्युन में होने वाली इस दो दिवसीय सेमीनार में राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए 100 से अधिक एनजीओ प्रतिनिधि शामिल होंगे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं के क्षमतावर्धन के उपायों पर परिचर्चा करेंगे। 15 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे राजस्थान सरकार के श्रम एवं रोजगार तथा स्किल डवलपमेंट विभाग के मंत्री जसवन्स सिंह यादव इस दो दिवसीय सेमीनार का उद्घाटन करेंगे, वहीं राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एल.के. पंवार बतौर विशिष्ट अतिथि उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे। सोमवार को सोसायटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी.एम. फिलिप तथा जिमी मैथ्यू ने संवादाताओं से बातचीत में सोसायटी के उद्देश्यों तथा कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से बातचीत की।
फंक्शनल वोकेशनल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सोसायटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी.एम. फिलिप ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न समुदायों के बीच स्किल डवलपमेंट के क्षेत्र में मुद्दे, चुनौतियां और संभावनाएं, प्राथमिक क्षेत्रों में स्किल डवलपमेंट पर फोकस तथा परम्परागत स्किल डवलपमेंट के रोजगार से जुड़े लोगों के समक्ष चुनौतियों एवं उनमें व्याप्त संभावनाओं पर विस्तार से परिचर्चा होगी। कॉन्फ्रेंस में प्रतिनिधि अपने अनुभवों के माध्यम से स्किल इण्डिया मिशन की सफलता पर नये मापदण्डों पर कार्य करने की रूपरेखा तय करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे