35 लाख रूपए की स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 5:52 PM (IST)

रोहतक।रोहतक पुलिस ने 35 लाख रूपए की स्मैक के साथ नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। अपराध जांच शाखा ने आरोपी से 350 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस स्मैक को पंजाब से खरीदकर रोहतक में सप्लाई किया जाता था। यहां स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बिक्री की जाती थी।

नशे का सौदागर रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह सौदागर लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय था। रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कृष्णा कालोनी निवासी खिलावर उर्फ शालू को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 350 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी बाजार में कीमत करीब 35 लाख रूपए आंकी गई है। रोहतक के एसपी पंकज नैन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर तमाम मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि तमाम अवैध कारोबार रोहतक के खोखराकोट इलाके से ही चलता था। वहीं, आरोपी ने चार दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 10 हजार रूपए नकद व एक मोबाइल फोन भी छीना था।


उधर, रोहतक पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर भी चढ़ गया है। इस चोर के पास से 20 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह चोर मोटरसाइकिल के पाट्र्स निकालकर फिर उन्हें बाजार में बेचता था। चोरी की गई मोटरसाइकिल को वह रोहतक के सेक्टर-3 के नजदीक एक खाली प्लाट में रखता था। वहीं, दो युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे