सरकार के पैनल पर आधारित अस्पतालों की संख्या बढक़र 67 हुई- स्वास्थ्य मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 5:11 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों तथा पैंशर्नस की सुविधा के लिए एनएबीएच प्रमाणित 11 अन्य अस्पतालों को पैनल पर लिया गया है। इससे सरकार के पैनल पर आधारित अस्पतालों की संख्या बढक़र 67 हो गए हैं।
विज ने बताया कि इन अस्पतालों में सिग्नस अस्पताल कुरूक्षेत्र, सिग्नस अस्पताल नई दिल्ली, आईआरसीसी अस्पताल पंचकूला, श्री गुरू हरकिशन साहिब अस्पताल सोहना, पार्क अस्पताल पानीपत, आहुजा आई एंड डेंटल इंस्टीट्यूट गुरूग्राम, ग्रेसियन अस्पताल मोहाली पंजाब, मंगलम डायग्नोस्टिक हिसार, कोलबिंया एशिया अस्पताल पटियाला, पंजाब, इंडस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मोहाली, पंजाब तथा मूलचंद अस्पताल नई दिल्ली शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले से पैनल पर आधारित अस्पतालों को भी एनएबीएच से प्रमाणित करवाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए उन्हें 2 वर्ष का समय दिया गया है ताकि प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके। यदि ये अस्पताल इस अवधि के दौरान एनएबीएच नही करवा पाते है तो उन्हें सरकार के पैनल से हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे