हरियाणा की मंडियों में अब तक 65.37 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 4:27 PM (IST)

चण्डीगढ। हरियाणा की मंडियों में अब तक 65.37 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 59.32 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 57.88 लाख मीट्रिक टन से अधिक और मिलरों व डीलरों द्वारा 7.49 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई।

उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 26.81 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 19.07 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हरियाणा भांडागार निगम ने 6.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 5.49 लाख मीट्रिक टन से अधिक और भारतीय खाद्य निगम ने 18,073 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जिला करनाल में सर्वाधिक 14.44 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई, जबकि जिला कुरूक्षेत्र में 11.86 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई। इसके उपरांत जिला कैथल में 8.27 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अंबाला में 7.81 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 7.88 लाख मीट्रिक टन, यमुनानगर में 5.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 3.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.87 मीट्रिक टन, पानीपत में 1.30 लाख मीट्रिक टन, पंचकूला में 1.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक,पलवल में 77,174 मीट्रिक टन, रोहतक में 29,077 मीट्रिक टन, झज्जर में 22,738 मीट्रिक टन और गुरुग्राम में 2,459 मीट्रिक धान की आवक हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे