करौली: मरीजों को मिली राहत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 2:33 PM (IST)

करौली। प्रदेश आह्वान पर 33 सूत्रीय मांगो को लेकर सात दिन से सामूहिक अवकाश पर चल रहे सेवारत चिकित्सक आज काम पर लौट आये जिससे मरीजो को राहत की सास मिली।और मरीजो के चेहरे पर खिल उठे। गौरतलब है कि चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था।

मरीजों की परेशानी को देखते हुये सरकार ने चिकित्सकों से वार्ता आयोजित की। जिसमें चिकित्सकों ने सरकार के समक्ष मांगे रखी। जिस दौरान सरकार ने चिकित्सकों की 33 सूत्रीय मांगों पर सहमति के, जिसके चलते चिकित्सक अपने-अपने कार्य पर वापस लौट आये।

चिकित्सक संघ के महासचिव डाँक्टर प्रेमराज मीणा ने बताया कि हम सरकार का आभार प्रकट करते हैं उन्होंने हमारी मांगों पर ध्यान दिया सभी चिकित्सक काम पर लौट आए हैं और मरीजों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। मरीजों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए उन्हें अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है