F-1 चैंपियन फर्नांडो अलोंसो ने इन्हें बताया लियोनेल मेसी से बेहतर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 2:08 PM (IST)

साओ पाउलो (ब्राजील)। दो बार फॉर्मूला-1 चैम्पियन रह चुके फर्नांडो अलोंसो ने कहा कि रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी से बेहतर खिलाड़ी हैं। स्पेनिश वेबसाइट मार्का को दिए बयान में 36 वर्षीय आलोंसे ने यह बात कही।

अलोंसो ने कहा कि वे रियल क्लब के सच्चे प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए, रोनाल्डो व मेसी से बेहतर खिलाड़ी हैं। निश्चित तौर पर मेसी में अद्वितीय प्रतिभा है, लेकिन रियल क्लब का प्रशंसक होने के नाते मुझे सिर्फ लोस ब्लांकोस के खिलाड़ी अच्छे लगते हैं।

स्पेन के निवासी अलोंसो ने यह भी कहा कि अपने खाली वक्त में उन्हें फुटबॉल खेलना पसंद है और वे रियल क्लब के डिफेंडरों मार्सेलो और कासेमीरो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अलोंसो ने कहा कि अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में वे ब्राजील को खिताबी जीत हासिल करते हुए देखना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में ब्राजील और स्पेन उनकी पसंदीदा टीमें होंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जूडो विश्व चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई

रबात (मोरक्को)।
मोरक्को में जूडो विश्व चैम्पियनशिप-2017 की शुरुआत हो गई है। इसमें 58 जूडो एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इन एथलीटों में 40 पुरुष और 18 महिला एथलीट शामिल हैं, जो 28 देशों और क्षेत्रों से इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस दो दिवसीय टूर्नामेंट को पहली बार अफ्रीकी देश में आयोजित किया गया है। इसके साथ ही इस चैम्पियनशिप में एथलीटों के लिए पुरस्कार राशि का एक नया रूप सामने रखा गया है।

स्वर्ण पदक जीतने वाले जूडो एथलीटों को रिकॉर्ड 100,000 यूरो (116,64 डॉलर), रजत पदक विजेताओं को 50,000 यूरो (58,320 डॉलर) और कांस्य पदक विजेताओं को 25,000 यूरो (29,160 डॉलर) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर आने वाले एथलीटों के लिए भी 10,000 यूरो (11,660 डॉलर) की पुरस्कार राशि रखी गई है।

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5