क्रोएशिया और ट्यूनिशिया ने कटाया फीफा विश्व कप का टिकट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 1:34 PM (IST)

एथेंस। क्रोएशिया ने अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है। क्रोएशिया ने ग्रीस के साथ रविवार को दूसरे चरण के क्वालीफाईंग मैच में ड्रॉ खेलने के साथ इस प्रतिष्ठित आयोजन में हिस्सा लेने की योग्यता प्राप्त की।

पहले चरण के क्वालीफाईंग मैच में क्रोएशिया ने ग्रीस को 4-1 से हराया था। रविवार को काराएसकाकिस स्टेडियम में क्रोएशिया को ग्रीस को बराबरी पर रोकना था, जिसमें वह सफल रहा। दूसरी ओर, ग्रीस की टीम कोई कारनामा नहीं कर सकी और विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई।

इससे पहले अफ्रीकी देश ट्यूनिशिया ने भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। लीबिया के खिलाफ अफ्रीकी क्वालीफाइंग चरण में खेले गए मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही ट्यूनिशिया ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्यूनिशिया ने ग्रुप-ए में कोंगो गणराज्य से एक अंतर की बढ़त लेते हुए शीर्ष स्थान हासिल करने के साथ ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। ट्यूनिशिया के कोच नाबिल मालोउल ने सिन्हुआ को दिए एक बयान में कहा, हमने क्वालीफाई कर लिया है और हम अगले साल रूस में होंगे। कोच नाबिल ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम के खिलाडिय़ों का आभार जताया। साल 1978 के बाद से ट्यूनिशिया इस बार पांचवीं बार विश्व कप में हिस्सा लेगा।

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब